ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमिफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस नॉकऑउट मैच को जीत कर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत के खिलाफ कोनसी टीम खड़ी होगी ये तो आज साउथ अफ्रीका बनाम न्यू ज़ीलैण्ड के मैच से ही सिद्ध होगा।
किंग कोहली की मज़बूत पारी
भारतीय टीम ने 265 के टारगेट को 48 .1 ओवर्स में ही चेस कर लिया। किंग कोहली के 94 गेंदों पर 84 रनों की पारी ने मैच को एक मज़बूत रुख दिया। वहीँ KL राहुल (34 पर 42 ) और हार्दिक पंड्या (24 पर 28 ) की क्रूशियल पारी ने जीत भारत के हाथो में ला कर रख दी। श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले 62 गेंदों पर 45 रन भी भारत के लिए बेहद अहम रहे।
कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 28 रनों से धुआंधार शुरुआत की। कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने आये शुभमन गिल 11 गेंदों पर 8 रन ही बना पाए। वहीं अक्षर पटेल ने 30 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। आखिर में आठवे नंबर पर आये रविंद्र जडेजा (1 पर 2) नॉट आउट रहे।
भारतीय गेंदबाज़ों का कमाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाया सबसे बड़ा विकेट, ट्रैविस हेड (39 ) को किया चलता। मोहम्मद शामी ने भारत को दिया कप्तान स्टीव स्मिथ (73 ) के विकेट का तोहफा।
कैरी (61 ) को अय्यर ने किया रनआउ। लाबुशेन (29 ) और जोश इंग्लिस (11 ) जडेजा की गेंद पर हुए आउट। शामी ने ओपनिंग करने मैदान में उतरे कूपर कॉनली को बिना खता खोले ही चलता कर दिया। अक्षर पटेल के खाते में आयी मैक्सवेल की विकेट।
वरुण चक्रवर्ती ने ड्वारशुइस (19 ) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं शामी के खाते में जुडी नाथन एलिस (10 ) की विकेट। पंड्या ने लिया एडम जाम्पा (7 ) का विकेट।

