PM Modi in Gujarat: जंगल सफारी करने पहुंचे PM मोदी , कैमरा में कैप्चर की तसवीरें

आज वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी जंगल सफारी के लिए पहुंचे।  प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य मिनिस्टर्स और फारेस्ट डिपार्टमेंट के कुछ सीनियर अफसर भी मौजूद थे।

 जीप सफारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कैमरा से जंगल के राजा, शेर की तसवीरें लेते हुए भी दिखाई दिए। आज सुबह, उन्होंने विश्व वन्यजीव दिवस पर हमारी धरती की अनोखी जैव विविधता को बचाने और सुरक्षित रखने का वादा भी दोहराया।

भारत ने वन्यजीव संरक्षण में बड़ी प्रगति की है। 2014 से 2024 के बीच संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 745 से बढ़कर 1,022 हो गई, जिससे 18,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र जोड़ा गया। सामुदायिक संरक्षण क्षेत्रों में भी 43 से 220 तक, 412% की बढ़ोतरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *