नशे में मारी टक्कर बोला ‘अनदर राउंड’, 1 की मौत अन्य गंभीर, पुणे पोर्शे जैसा मामला आया सामने

गुजरात के वडोदरा से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में बुरी तरह से धुत एक युवक ने अपनी कार से स्कूटी सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत होगई। यह घटना होलिका दहन वाले दिन की है , जब सोशल मीडिया पर हुई वायरल हादसे की वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया।

गुजरात के वडोदरा से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में बुरी तरह से धुत एक युवक ने अपनी कार से स्कूटी सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत होगई। यह घटना होलिका दहन वाले दिन की है , जब सोशल मीडिया पर हुई वायरल हादसे की वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया।

हालाँकि ये पहली घटना नहीं है , इसी दिन आरोपी रक्षित चौरसिया पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने के आरोप हैं। रक्षित और गाड़ी में मौजूद उसका दोस्त और कार का मालिक जिसकी पहचान मीत चौहान के नाम से हुई है , दोनों पर 8 लोगों को टक्कर मारने का आरोप है , जिनमे से एक महिला की जान चली गयी और अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

फ़िलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं। बता दें ,उत्तर प्रदेश का रहने वाला रक्षित चौरसिया गुजरात के वडोदरा में लॉ की पढाई कर रहा था। वही मीत चौहान वडोदरा के ही निजी कॉलेज में स्टूडेंट था। यह पूरी घटना गुरूवार रात करीब 12 :30 बजे की है, जब सोशल मीडिया पर नशे में चूर हो कर बेपरवाह तरीके से गाड़ी चला रहे रक्षित की वीडियो वायरल हुई।

वायरल वीडियो आया सामने

वीडियो में गाड़ी से स्कूटी को टक्कर मारने के बाद रक्षित को ‘एक और राउंड’ चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वहाँ मौजूद लोग उसे काबू में करने की कोशिश करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। लेकिन शराब के नशे धुत रक्षित को होश ही नहीं है। कुछ देर बाद रक्षित को ‘ॐ नमः शिवाये ‘ का जाप करते भी वीडियो में देखा गया।

स्कूटी को टक्कर मारते ही रक्षित का दोस्त मीत कार से बहार निकला और बोलै ‘मेरी गलती नहीं है , गाड़ी ये चला रहा था’। हालाँकि इसके बाद गुस्सैल भीड़ ने रक्षित को मौके पर हु पीटा और बादमे पुलिस के हवाले कर दिया।

मीडिया के सामने किया जुर्म कुबूला

मीडिया से बातचीत के दौरान ,रक्षित ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नाकार दिया। आरोपी ने कहा ‘एक स्कूटी सवार से टक्कर के बाद गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिस कारण मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से अन्य 4 लोग कुचल गए ‘। साथ ही युवक ने तेज़ी से गाड़ी चलने और शराब पी कर गाड़ी चलाने से भी इंकार कर दिया।

युवक ने दावा किया की उसकी गाड़ी की स्पीच 50 KM प्रति घंटे से ज़्यादा नहीं थी। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में तोह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की आरोपी युवक नशे में धुत बेपरवाह रूप से गाड़ी भगा रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी 120 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था।

घटना पर क्या बोले पुलिस आयुक्त ?

गुजरात वडोदरा पुलिस आयुक्त नरसिंघ कोमार ने कहा , ‘ घटना में एक छार पहिया वाहन के अलावा 4 और वाहन शामिल हैं। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत होगई है। जांच दल घटना की जांच करने में लगी है। आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है ‘।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *