West Bengal Violence: मुख्यमंत्री योगी ने बोले, हिंसा फैला रहे इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। योगी ने कहा , सेक्युलरिज़्म के नाम पे ममता सरकार ने दंगाइयों ने खुली छूट दे दी है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में हो रही हिंसा को ले कर योगी ने प्रतिक्रिया दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ममता बनर्जी चुप हैं , बंगाल जल रहा है। योगी बोले दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी ने बोलै , हिंसा फैला रहे इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। योगी ने कहा , सेक्युलरिज़्म के नाम पे ममता सरकार ने दंगाइयों ने खुली छूट दे दी है। पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक हफ्ते से जल रहा है लेकिन सरकार मौन है। योगी बोले जिसे बांग्लादेश पसंद है वो वहाँ चला जाये। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगानी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा , ‘मैं धन्यवाद करना चाहूंगा वहां के न्यायालय को जिन्होंने वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती करके वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने का कदम उठाया है’
दरअसल ,मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ़ हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और नेशनल हाईवे 34 ब्लॉक कर दिया। जब पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो पत्थरबाज़ी शुरू हो गयी। हिंसा में अब तक ३ लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।