गुजरात के वडोदरा से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में बुरी तरह से धुत एक युवक ने अपनी कार से स्कूटी सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत होगई। यह घटना होलिका दहन वाले दिन की है , जब सोशल मीडिया पर हुई वायरल हादसे की वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया।
हालाँकि ये पहली घटना नहीं है , इसी दिन आरोपी रक्षित चौरसिया पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने के आरोप हैं। रक्षित और गाड़ी में मौजूद उसका दोस्त और कार का मालिक जिसकी पहचान मीत चौहान के नाम से हुई है , दोनों पर 8 लोगों को टक्कर मारने का आरोप है , जिनमे से एक महिला की जान चली गयी और अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। फ़िलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं। Watch full video

