Mhow Violence: 9 मार्च को जहां एक तरफ पूरा भारतवर्ष टीम इंडिया के ICC चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के जश्न में डूबा हुआ था , वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के महू में एक ख़ास समुदाय के कुछ चुनिंदा लोग देश का माहौल बिगाड़ने में लगे थे।
दरअसल , 9 मार्च को पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम की दमदार जीत का जश्न मना रहा था , लेकिन मालूम पड़ता है की कुछ लोग इस जीत से नाखुश थे। जी हाँ , मध्य प्रदेश के महू में स्थित डॉ अंबेडकर नगर में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ लोगों की भीड़ जश्न मनाते हुए जुलूस निकाल रही थी, तभी उनपर पथराव किया गया। इस उपद्रव के कारण करीब 3 घंटे तक अराजक स्थिति बानी रही। Watch full video
