Manav Sharma Suicide Case : TCS मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर पुरुषों की ‘मेन्टल हेल्थ ‘ को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग इस केस को अतुल सुभाष के केस से जोड़ कर देख रहे हैं । मानव शर्मा की मौत से लोगों में आक्रोश है। आगरा के रहने वाले मानव शर्मा, जो TCS में मैनेजर थे, ने 24 फरवरी की सुबह आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार, वे पत्नी निकिता के ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ और ससुराल वालों से परेशान थे। आत्महत्या से पहले 6.57 मिनट की वीडियो में उन्होंने न्याय प्रणाली से निराशा जताई और पुरुषों के साथ न्याय की अपील की। देखिये पूरी वीडियो

