Mhow Violence: 9 मार्च को जहां एक तरफ पूरा भारतवर्ष टीम इंडिया के ICC चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के जश्न में डूबा हुआ था , वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के महू में एक ख़ास समुदाय के कुछ चुनिंदा लोग देश का माहौल बिगाड़ने में लगे थे।
दरअसल , 9 मार्च को पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम की दमदार जीत का जश्न मना रहा था , लेकिन मालूम पड़ता है की कुछ लोग इस जीत से नाखुश थे। जी हाँ , मध्य प्रदेश के महू में स्थित डॉ अंबेडकर नगर में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ लोगों की भीड़ जश्न मनाते हुए जुलूस निकाल रही थी, तभी उनपर पथराव किया गया। इस उपद्रव के कारण करीब 3 घंटे तक अराजक स्थिति बानी रही।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने दी जानकारी
बता दें, इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की पुलिस ने हिंसा के मामले में 40 केस दर्ज किए हैं, इसमें बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत करीब 40 नामजद और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान चल रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम , चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात
उपद्रव के बाद , महू में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। घटनास्थल के आस -पास 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हथियारों के साथ तैनात किये गए हैं, और छह ड्रोन से निगरानी तक की जा रही है। हिंसा में 13 लोगों के घायल होने की खबर है, 11 बाइक, 2 ऑटो, 1 कार और 1 दुकान को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।
उपद्रवियों पर पहले से ही पत्थर जामा करने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप हैं। सोमवार को शांति रही, लेकिन रात 11:45 बजे अज्ञात लोगों ने चौपाटी पर तीन हाथ ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया।

