Kunal Kamra Controversy : डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कामरा की टिप्पड़ी से गुस्साए शिवसैनिक, पिटाई करने की दी धमकी

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पड़ी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों से घिरे हुए हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए नज़र आये।

उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किये गए ‘गद्दार ‘ वाले कमेंट को सही करार दिया उन्होंने कहा ,’जो गद्दार है वो गद्दार है’। कामरा ने फेमस बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत पर एक पैरोडी गाना बनाया था और एकनाथ शिंदे पर निशाना कसा था। लेकिन उनका ये मज़ाक उनपर ही उल्टा भारी पड़ गया।

क्या है पूरा मामला ?

अपनी कॉमेडी से लोगों को हँसाने वाले कुणाल कामरा तब दुविधा में फस गए जब उन्होंने अपने सीसीएल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। उस वीडियो में कुणाल कामरा मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत पर पैरोडी करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को तंज कस्ते हुए दिखाई दिए।

शिवसैनिक हुए आग बबूला

वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता आग बबूला हो गये और मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जमकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इसी बीच शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस चौकी में FIR भी दर्ज करा दी।

कुणाल कामरा की टिप्पड़ी से नाराज़ कई शिवसैनिकों ने उन्हें पीटने की धमकी तक दे दी है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कुणाल कामरा को पीटने की धमकी दी। इसके बाद शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर कामरा को धमकी दी। उन्होंने कहा , शिवसैनिक पुरे देश में उनका पीछा करेंगे। उन्होंने आगे कहा ,’आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जायेंगे’।

वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी कामरा की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक ऐसे नेता का मज़ाक उड़ाया गया है जिसने ऑटो चालक होने से लेकर देश के दूसरे सबसे बड़े शहर के मुख्यमंत्री होने तक का सफर तय करा है। भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *